पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनावों के दौरान कई विस्फोट और हिंसक घटनाएं हुईं, जिससे कम से कम 32 लोगों की मौत हुई और अन्य 224 घायल हुए। पाक मीडिया ने इस संबंध में रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुताबिक मतदान 11 मई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ। पूरे पाकिस्तान में कुल 43 हिंसक घटनाएं हुईं, जिनमें विस्फोट, गोलीबारी और रॉकेट हमले शामिल थे। लेकिन पाक चुनाव आयोग ने कहा कि हमलों के बावजूद मतदान सुचारू ढंग से चला।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में कुल 342 सीटें हैं। सांसदों का कार्यकाल 5 साल का होता है, वे दुबारा पद संभाल सकते हैं। 342 सीटों में 272 सीटें आम उम्मीदवारों के लिए हैं। बाकी सीटें महिलाओं और अल्पसंख्यक धार्मिक दलों के लिए सुरक्षित हैं, जिनकी संख्या क्रमशः 60 और 10 है।
(ललिता)