10 मई को भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चीन स्थित भारतीय दूतावास में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संवाददाता के साथ साक्षात्कार किया। मौके पर उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक भूमंडलीकरण की पृष्टभूमि में आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढ़ाना चीन और भारत के लिये मौका ही नहीं, चुनौती भी है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत और चीन महत्वपूर्ण और विशेष योगदान दे रहे हैं। अगर दोनों देश एकजुट हो गए, तो इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा और इस की अधिक सकारात्मक भूमिका भी होगी। (रूपा)