भारत स्थित चीनी राजदूत वेई वेई ने 7 मई को भारतीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी भेंट की।
इस मौके पर वेई वेई ने कहा कि चीन व भारत के बीच आर्थिक सहयोग का उज्जवल भविष्य है और दोनों पक्ष विस्तृत सहयोग कर सकेंगे। चीन भारत में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण करने और भारत के रेल मार्गों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, सड़कों व पुलों के निर्माण में भाग लेना चाहता है।
वहीं अरविंद मायाराम ने कहा कि चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को बड़ा महत्व देता है। भारत पूंजी निवेश के वातावरण को निरंतर सुधारकर चीनी कारोबारों के लिए अच्छी स्थितियां तैयार करने की कोशिश करेगा।
उसी दिन वेई वेई ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी भेंट की और पार्टियों के बीच आवाजाही और अन्य समान रुचि वाले मुद्दों पर चर्चा की।
(श्याओयांग)