पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों के उम्मीदवार नवाज शरीफ ने 8 मई को कहा कि अगर वे चुनाव जीते तो पाक सशस्त्र दलों को भारत के खिलाफ हमला करने की अनुमति नहीं देंगे । साथ ही वे भारत के साथ संबंध सुधारने पर ध्यान देते हुए व्यापक प्रयास करेंगे।
रॉयटर के मुताबिक शरीफ ने अमेरिकी संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि अगर मैं पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना, तो भारत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करुंगा। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि अब पाकिस्तान व भारत के बीच संबंध सुधारने का वक्त आ गया है। ताजा सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक, शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान मुस्लिम (नवाज शरीफ गुट) के शनिवार 11 मई को होने वाले चुनाव में जीत की प्रबल संभावना है।
अंजली