Web  hindi.cri.cn
ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे थॉमस बाक
2013-05-09 11:23:33

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष, जर्मन ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के नये अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने की घोषणा की। इस संबंध में न्यूज़ ब्रीफ़िंग स्थानीय समयानुसार 9 मई को आयोजित की गयी।

60 वर्षीय बाक ने वर्ष 1976 में आयोजित ओलंपिक में जर्मनी के लिये पुरुषों की फ़ॉयल टीम चैंपियनशिप जीती थी। साथ ही उनके पास कानून की डॉक्टर डिग्री भी है। जिससे वे लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी में कानूनी मसलों से जुड़े कार्य संभालते रहे। बाक वर्ष 1996 में अतंर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के सदस्य बने, और उन्हें उपाध्यक्ष बने दस साल हो चुके हैं।

वर्तमान अध्यक्ष, बेल्जियम के जैक्स रोगे का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी इस वर्ष के सितंबर में ब्यूनस आयर्स में आयोजित पूर्णाधिवेशन में मतदान के ज़रिए नए अध्यक्ष को चुनेगी। बाक को छोड़कर उम्मीदवारों में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के और एक उपाध्यक्ष, सिंगापुर के नग सेर मियांग, और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की कार्यकारिणी समिति के पूर्व सदस्य, पोर्टो रीको के रिचर्ड एल. कारिओन आदि शामिल हैं।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040