बांग्लादेश के विपक्ष दल ने 8 मई को राजधानी ढाका में हड़ताल का आह्वान कर चुनावी प्रक्रिया में सुधार करने की अपील की।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कुल 18 विपक्षी पार्टियों ने 8 मई को पूरे देश में एक दिन की हड़ताल करने की अपील की। उन्होंने अंतरिम सरकार बहाल करने की मांग की, ताकि अगले साल आम चुनावों में न्याय की गारंटी हो सके। हड़ताल के दौरान ढाका में स्कूल और दुकानें बंद रही। सड़क पर भी आवाजाही कम रही।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक 8 मई को ढाका में 3 बम विस्फोट हुए। अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं आई है। सैकड़ों सुरक्षाकर्मी ढाका में गश्त लगा रहे हैं।
(दिनेश)