पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के हानगु क्षेत्र स्थित एक बाजार में 8 मई को हुए बम हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हुए।
बताया जाता है कि हमला 8 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर हुआ, उक्त बाज़ार में सब्ज़ी बेचने वाले की कार में बम रखा गया था। घटना के बाद सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भेजा गया। इसके साथ-साथ दो दुकानें व कई कारें भी इस हमले में क्षतिग्रस्त हुई।
वर्तमान में पुलिस घटनास्थल की नाकेबंदी कर इसकी जांच कर रही है। अभी तक किसी संगठन ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के बाननू क्षेत्र में भी पुलिस के खिलाफ एक आत्मघाती हमला हुआ,जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए और 27 घायल हुए।
अंजली