बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दो सप्ताह पहले एक बिल्डिंग ढहने के बाद मृतकों की संख्या 800 पहुंचने वाली है। अब तक घटनास्थल पर राहतकार्य जारी है। बांग्लादेश सरकार ने गारमेंट फैक्ट्री व निर्यातक संघ की मदद करते हुए जीवित लोगों को बकाया वेतन व पेंशन देने की बात कही।
एसोसिएटेड प्रेस ने बचाव कर्मियों के हवाले से कहा कि ध्वस्त इमारत के खंडहर से कुल दस लोगों के शव मिले और अब तक मृतकों की संख्या 761 तक पहुंच चुकी है। साथ ही फ्रांसीसी प्रेस एजेंसी ने बांग्लादेश के सैन्य प्रवक्ता के हवाले से मृतकों की संख्या 782 होने की पुष्टि की।
बांग्लादेश की गारमेंट फैक्ट्री व निर्यातक संघ ने पहले ही कहा कि घटना के वक्त बिल्डिंग में लगभग 3100 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। जबकि सरकार के मुताबिक, अब तक 2500 लोगों को बचाया गया है, लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
अंजली