Web  hindi.cri.cn
स्नूकर विश्व चैंपियनशिप में डिंग ज्वून ह्वेइ हार गये
2013-05-08 17:09:58

स्नूकर विश्व चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल तीन चरणों में आयोजित किया गया। 30 अप्रैल को आयोजित पहले दो चरणों की 16 प्रतियोगिताओं में डिंग ज्वून ह्वेइ 7:9 के कुल अंक से होकिंस के पीछे रहे। 1 मई को आयोजित तीसरे चरण की प्रतियोगिता में होकिंस ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन डिंग ज्वून ह्वेइ अच्छी स्थिति में न होने के कारण चार मैचों में हार गये। जिससे होकिंस ने पहले चार स्थान में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के बाद डिंग ज्वून ह्वेइ ने कहा कि होकिंस का प्रदर्शन बहुत स्थिर है। इसलिये उन्हें जीतने का मौका नहीं मिल सका।

उन्होंने कहा, वे प्रतियोगिता की गति को कभी नहीं बदलते हैं। हर मैच में वे हर मौके को पकड़ सकते हैं, और बहुत अंक प्राप्त कर सकते हैं। आप शायद जानते हैं कि डिफेंस में उन्होंने भी अच्छा काम किया। लेकिन इस दिशा में मैं बहुत कमजोर हूं। इसलिये उन्हें अंक हासिल करने के बहुत मौके मिले। उस समय मैं लगातार कोशिश कर रहा था, पर प्रतियोगिता का समय इतना लंबा है कि मैं इतना पावरफुल नहीं बन सकता हूं। मुझे और कुछ अनुभव सीखने की ज़रूरत है। उदाहरण के लिये हर चरण में आपको क्या करना चाहिये, और क्या बदलाव चाहिये। क्योंकि हर दिन की स्थिति अलग-अलग होती है। चाहे आप स्नूकर खेलते हैं या केवल अभ्यास करते हैं। खेलने की स्थिति बहुत जटिल है।

डिंग ज्वून ह्वेइ के अनुसार प्रतियोगिता में हारने से ज्यादा दुखी नहीं हैं। इस सत्र में वे बहुत व्यस्त रहे हैं। आने वाले नये सत्र में वे बेहतर खेल दिखाएंगे। साथ ही उन्हें कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों की मदद भी चाहिये। उन्होंने कहा, अब मैं आराम कर रहा हूं, क्योंकि एक सत्र समाप्त हो चुका है। मैं नये सत्र के इंतजार में हूं। यह सत्र बहुत जल्द ही शुरू हुआ, इसलिये शायद अंत में मैं बहुत थक गया था। प्रतियोगिता का समय बहुत लंबा है, इसका आयोजन भी सुबह होता है। और मैं रात को अच्छी तरह से नहीं सो सका। क्योंकि दिन भर की कुछ खराब बातें हमेशा मेरे दिमाग में घूमती रहती थी। मेरे लिये यह हालत बदलना बहुत मुश्किल है। मुझे मदद चाहिये, उदाहरण के लिये कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों की सहायता। लेकिन ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, इसलिये मुझे केवल अपने खुद सभी समस्याओं का समाधान करना पड़ता है। शायद किसी दिन सभी मुश्किलें दूर कर सकूंगा, पर अभी नहीं।

इस वर्ष डिंग ज्वून ह्वेइ ने सातवीं बार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। उधर होकिंस ने आठवीं बार है। इससे पहले होकिंस पहले आठ स्थान में प्रवेश नहीं कर सके थे। डिंग ज्वून ह्वेइ को हराकर उन्होंने कहा कि वे पिछली रात को भी अच्छी तरह से नहीं सो सके। लेकिन प्रतियोगिता में उनकी स्थिति बहुत अच्छी थी। उन्होंने कहा, सुबह मैं बहुत जल्दी उठ गया। क्योंकि यह मेरे लिये एक बहुत महत्वपूर्ण समय है, इसलिये दिमाग बहुत तेज़ रहता है। पहले चरण में मैंने मार्क सेल्बी को हराया। यह मेरे लिये एक अच्छी शुरूआत थी। यह बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे एक अच्छी शुरूआत मिली, क्योंकि प्रतियोगिता में यह बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अनुमान से ज्यादा धैर्य दिखाता हूं। विशेष तौर पर अंतिम मैच में मैंने लगातार अंक हासिल किये। मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत खुशी हुई। यह सचमुच एक अविश्वसनीय बात है।

वर्ष 1996 से होकिंस ने पेशेवर प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू किया। पर केवल पिछले साल उन्होंने अपनी पहली चैंपियनशिप जीती। इस बार की विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने लगातार विश्व में पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सेल्बी व नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डिंग ज्वून ह्वेइ को हराया, और पहली बार पहले चार में प्रवेश किया। उन्हें आशा है कि भविष्य में वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा, मैं सफलता हासिल करने के लिए लंबे समय से कठोर अभ्यास करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। मेरी कोशिश बेकार नहीं गई , इस सत्र में मैंने ऑस्ट्रेलिया में चैंपियनशिप जीती। और मैं यहां फ़ाइनल में प्रवेश करना चाहता हूं। ताकि मेरा सपना पूरा हो सके। इतना तय है कि ठीक-ठाक प्रदर्शन करूंगा और विश्व की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन परफारमेंस दिखाऊंगा।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040