Saturday   may 3th   2025  
Web  hindi.cri.cn
सलमान एशियाई फुटबाल संघ के नये अध्यक्ष बने
2013-05-08 17:06:19

बहरीन फुटबाल संघ के अध्यक्ष शेख सलमान 2 मई को आयोजित एशियाई फुटबाल संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर नये अध्यक्ष बने। चुनाव के पहले चरण के मतदान में सलमान ने 46 में से 33 मत पाकर दो तिहाई की भारी अंतर से जीत दर्ज की। और संयुक्त अरब अमीरात के फुटबाल संघ के अध्यक्ष युसुफ़ अल सर्कल और अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ की कार्यकारिणी समिति के सदस्य, थाइलैंड के वोरावी माकुदी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। और एक उम्मीदवार सऊदी अरब के हाफ़िज इब्राहिम ने पहले ही 1 तारीख को चुनाव से हटने की घोषणा कर दी थी। जबकि इसके बाद आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के चुनाव में भी सलमान ने जीत हासिल की। जिससे वे एशियाई फुटबाल संघ में दो महत्वपूर्ण पद संभालेंगे।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040