Web  hindi.cri.cn
विश्व बैडमिंगटन संघ ने ताज़ा विश्व रैंकिंग जारी की
2013-05-08 17:03:55

विश्व बैडमिंटन संघ ने 2 मई को ताज़ा विश्व रैंकिंग जारी की। इसकी पांच इवेंटों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मलेशिया के प्रसिद्ध खिलाड़ी ली छोंग वेई ने भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता जीतने के बाद पुरुष एकल में पहले नंबर पर अपना कब्जा मजबूत किया। और चीनी खिलाड़ी महिला एकल, महिला युगल व मिश्रित युगल के पहले स्थान पर रहे। साथ ही पुरुष युगल में लगातार डेन्मार्क के खिलाड़ी माटियास बोए व कारस्टेन मोगेनसेन ने विश्व की पहली वरीयता हासिल की। वहीं भारत की स्टार प्लेयर सायना नेहवाल इंडिया ओपन में जल्द बाहर होने के बावजूद नंबर दो पर काबिज़ हैं। वहीं इंडिया की युवा सनसनी 17 वर्षीय पी वी सिंधू 13 वें स्थान पर पहुंच गई हैं, गौरतलब है कि हाल के दिनों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है। जबकि भारत की ओर से पुरुष सिंगल्स में छठे स्थान पर पहुंच चुके, पारुपली कश्यप की इंडिया ओपन में पहले दौर में ही हार का खामियाजा वर्तमान रैंकिंग में भुगतना पड़ा। अब वे 11 वें नंबर पर नीचे चले गए हैं। जबकि इंडिया के ही दो अन्य प्लेयर अजय जय राम और गुरू साईदत्त 27 वें और 28 वें स्थान पर हैं, वहीं एक और उभरते प्लेयर सौरभ वर्मा 35 वें नंबर पर। हाल के दिनों में बैडमिंटन में कई युवा भारतीय खिलाड़ी उभरे हैं, ऐसे में आने वाले समय में इंडिया के बैडमिंटन में अच्छे फ्यूचर की उम्मीद की जा सकती है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040