Web  hindi.cri.cn
सर्दियों में सान या के दौरे पर
2013-05-07 16:14:31
आप को मालूम हुआ होगा कि दक्षिण चीन स्थित हाई नान प्रांत का सान या शहर प्रसिद्ध उष्णकटिबंधिय द्वीपीय रमणीक पर्यटन स्थल माना जाता है , वहां की नरम धुप , ताजा जलवायु और लम्बा चौड़ा सूक्ष्म सफेद बीज साल भर में बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता ही नहीं , बल्कि बहुत से विदेशी पर्यटन उद्यमियों को भी अपनी ओर खिंच लेता है । पहले हम ने इसी कार्यक्रम में हम आप को इसी पर्यटन स्थल में पर्यटन उद्योग में जुटी तीन विदेशी हस्तियों का परिचय करा दिया है , सान या पर्यटन स्थल के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य पर मोहित उत्तरोत्तर अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने के चलते उक्त तीनों विदेशी पर्यटन उद्यमियों का कारोबार भी दिन ब दिन फलता फूलता नजर आने लगा । सान या पर्यटन स्थल न सिर्फ विदेशियों को आकर्षित करता है , बल्कि चीनी लोगों के लिये एक आकर्षण का केंद्र भी रहा है। विशेषकर कड़ाके की सर्दियों में सान या की नरम धुप और ताजा वातावरण सर्दी से जुझने वाले उत्तरी चीनी वासियों को लुभा लेता है ।

जैसा कि आप को मालूम है कि वर्तमान चीन का अधिकांश भाग कड़ाके की सर्दी से ग्रस्त है , उत्तर पूर्वी चीन का साधारण तापमान मानस के नीचे दसियों सेल्सियस डिग्री होता है , कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फ पड़ती है और शीत लहर चलती है । जबकि दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के सान या शहर में हरियाली छायी रहती है और औसत तापमान बीस सेल्सियस डिग्री होता है , मौसम अत्यंत सुहावना है और चारों तरफ वसंत का पर्यावरण व्याप्त रहा है। इतना मनमोहक पर्यटन स्थल देशी विदेशी पर्यटकों को मोह लेना स्वाभाविक बात है ।

सान या का औसत वार्षिक तापमान 23 सेलसियस डिग्री होता है , गर्मियों में ज्यादा गर्मी नहीं है और सर्दियों में ज्यादा सर्दी भी नहीं है , सालभर में मौसम बहुत सुहावना रहता है । जी हां , कड़ाके की गर्मियों में दोपहर को ज्यादा गर्मी लगती है , पर सुबह व शाम को समुद्री हवा चलने से काफी ठंडक लगती है । सानया शहर में कार्यरत पेइचिंग वासी चांग यू को इसी कारण सान या से बड़ा लगाव हुआ है । उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा

मैं अपनी छोटी उम्र में पढ़ने के लिये रुस गयी , स्नातक होने के बाद मैं ने सानया शहर का विकल्प कर लिया , यह शहर वाकई अति सुंदर है , मुझे बेहद पसंद आया है । रुस में सालभर में मौसम का समय दस माहों से अधिक है , गर्मियों का मौसम दो माहों से कम है , जबकि सानया 12 महीनों में गर्मियों का मौसम है , यह रुस के साथ सब से बड़ा अंतर है । सानया में गर्मियों का मौसम काफी गर्मी नहीं है , तापमान तीस सेल्सियस डिग्री से अधिक है , पर यहां पर समुद्री हवा चलती है , यदि आप तेज धूप के नीचे नहीं ठरहरेंगे , तो आप को बेहद ठंडक महसूस होती है , शरद के मौसम से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता । मुझे यहां बड़ा अच्छा लगता है ।

उत्तर सानया ऊंचे पर्वत से सटा हुआ है , दक्षिण विशाल समुद्र नजर आता है , यहां की समुद्री रेखा कोई दो सौ किलोमीटर से अधिक लम्बी है । इतना ही नहीं , सानया की समुद्री खाड़ी भी बहुत है , कुलमिलाकर 19 छोटी बड़ी खाड़ियां पायी जाती हैं , जिन में या लुंग खाड़ी , सानया खाड़ी और ता तुंग हाई खाड़ी सब से चर्चित हैं , या लुंग खाड़ी सानया शहर की प्रथम खाड़ी के नाम से नामी है , यहां के रेत सफेद ही नहीं , बहुत सूक्ष्म भी हैं , समद्री लहरें एकदम शांतिमय नजर आती हैं , समुद्र का पानी भी बहुत साफसुथरा है , पानी के दस मीटर की गहराई तक साफ साफ दिखाई देता है , समुद्र के नीचे मूंगी चट्टान अच्छी तरह बरकरार रही हैं और विविधतापूर्ण ऊष्णकटीबंधिय मछलियां तैरते हुए दिखाय़ी देती हैं । कहा जा सकता है कि यहां उच्च कोटि का समुद्री स्नान स्थल ही नहीं , बल्कि कोताखोर का असाधारण स्थल ही है ।

समुद्र चीन के भीतरी इलाके में रहने वाले लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा है , सानया का समुद्र इस का अपवाद भी नहीं है । श्या रुंग नामक महिला सछ्वान प्रांत रहने वाली है , इस बार वह विशेष तौर पर समुद्र देखने के लिये अपने घर वालों को लेकर सानया आयी , वह यहां के समुद्र पर सचमुच मोहित हो गयी , सानया के समुद्र ने उन पर सुंदर छाप छोड़ रखी है ।

मुझे समुद्र से एकदम लगाव हो गया है , समुद्र का पानी भी बेहद साफसुथरा है। जहाज पर सवार होकर पानी के नीचे देखने में बहुत सुंदर लगता है । मुझे लगता है कि सानया का समुद्र सब से प्रशंसनीय है ।

सानया का समुद्र विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को ही नहीं , बल्कि स्थानीय वासियों को भी मोह लेता है । 26 वर्षिय लो व्ई फू का जन्म सानया में हुआ , अब वह एक साइकिल क्लब चलाता है , वह सानया के समुद्र की सभी खाड़ियों से अच्छी तरह परिचित है ।

म्येन मू चो का समुद्र सब से बढिया है , उत्तर के पर्वत पर खेडे होकर आप समुद्री भू दृश्य देखेंगे , तो बड़ा आनन्द मिलेगा ।

लो वई फू के लिये समुद्र देखने लायक ही नहीं , बल्कि समुद्र को नजदीगी से छूने में और बड़ा मजा आयेगा।

हम अपने ढंग से समुद्र से छड़छाड़ करते हैं । हम अकसर सांस लेने का पाइप , चश्मे जैसे गोताखोर साज सामान लेकर समुद्र में खेल जाते हैं , अविकसित समुद्री खाड़ी सब से अच्छी है , क्योंकि वहां के समुद्र के नीचे का भू दृश्य हू ब हू बना हुआ है , बड़ी बड़ी मूंगी चट्टानें और विविधतापूर्ण मछलियां तैरते हुए दिखाई देती हैं , देखने में बड़ा सुंदर लगता है।

जब कोई भी पर्यटक एक बार सानया शहर आया , तो उसे अवश्य ही इसी शहर से लगाव हो जाता है , नरम धूप और स्वच्छ बीज को छोड़कर सान या शहर का आरामदेह जीवन प्रणाली भी लोगों को आकर्षित करती है । यहां के लोग बड़ी निश्चिंतता के साथ जीवन बिताते हैं और उन में कोई तनाव नहीं है । सानया रहने वाले लो व्ई फू ने इस का परिचय देते हुए कहा

सानया शहर में जीवन गति काफी धीमी है , यहां के लोग चाय घर जाना बहुत पसंद करते हैं । यह बड़े शहरों की तुलना में सब से बड़ा फर्क है । क्योंकि सानया का शहर काफी छोटा है , रौनकदार बाजार कम्युनिटियों से नजदीक भी हैं , इधर उधर जाने में कोई जल्दबाजी नहीं है , लोग आराम से अपना गंतव्य स्थल पहुंच सकते हैं , आम तौर पर रास्ते में तीन पांच मिनट लग जाती है । इसलिये किसी भी काम करने में मानसिक तनाव नहीं है , ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौटने के लिये जल्दबाजी से बस पकड़ने की जरूरत भी नहीं है ।

सानया शहर वासी चाय घर जाना सब से पसंद करते हैं । उन की मान्यता में रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ चाय पीते हुए गपशप मारना सब से सुखद व आनन्दमय बात है , इसलिये जब उन्हें फुरसत मिलती है , तो अवश्य ही एक दूसरे को चाय घर जाने पर आमत्रित करते हैं ।

हालांकि सानया छोटा तो है , पर वह अपनी विशेष पहचान से लोगों को आकर्शित करता है , खासकर यहां की नरम धूप , ताजा हवा और खूबसूरत समुद्र भी बहुत चर्चित हैं , और तो और सानया वासियों का सीधा सादा स्वभाव व दयालुता पर्यटकों को इतना मोहित करती है कि जब वे एक बार सानया शहर आते हैं , तो फिर छोड़ने को तैयार नहीं ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040