पाक स्थानीय मीडिया के मुताबिक संघीय जांच ब्यूरो के अभियोजन निरीक्षक चौधरी जुल्फिकार 3 मई को इस्लामाबाद स्थित अपने घर से जब निकल रहे थे तब उन पर गोली चलाई गई। वे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ केस की जांच कर रहे थे।
चौधरी जुल्फिकार अदालत में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के केस की सुनवाई के सिलसिले में भाग लेने जाने वाले थे। बेनजीर भुट्टो की मौत के लिए परवेज़ मुशर्रफ को ज़िम्मेदार माना जा रहा है। लेकिन 3 या 4 बंदूकधारियों न उन पर हमला किया। चौधरी जुल्फिकार को गंभीर चोट आई। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अंत में उनकी मौत हो गई।
मीडिया ने जुल्फिकार के बेटे के हवाले से कहा कि उग्रवादी संगठन ने उनको धमकी दी थी।
अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(दिनेश)