बांग्लादेश के राहत कर्मचारियों ने 2 मई को मलबे के नीचे दबे 6 और शवों को बाहर निकाला। अब तक राजधानी ढाका में ढही इमारत में 435 लोगों की मौत हो गई और अन्य 2437 घायल हुए हैं। बांग्लादेश के राहत विभाग ने 2 मई को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह इतिहास में सबसे गंभीर दुर्घटना है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस इमारत का निर्माण 2006 में हुआ था। 23 अप्रैल को इमारत में दरार देखी गई। सरकार ने लोगों से इस इमारत को खाली करने की मांग की, लेकिन श्रमिक फिर भी वहां पर काम कर रहे थे और यह दुखद दुर्घटना घटी।
अब तक घटना की जांच हो रही है।
(ललिता)