12वीं विश्व विश्वविद्यालय छात्रों की चीनी भाषा यानी चाइनीज़ ब्रिज प्रतियोगिता 30 अप्रैल को पाकिस्तान के राष्ट्रीय आधुनिक भाषा विश्वविद्यालय में समाप्त हुई। पाक स्थित चीनी राजदूत ल्यू ज्येन और विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मसूद हसन ने प्रतियोगिता में शिरकत की।
प्रतियोगिता का विषय है- मेरे सपनों का चीन। प्रतिभागियों ने भाषण, सवाल- जवाब और टैलेंट शो तीन चरणों में भाग लिया। प्रतियोगिता के चैंपियन रहे पाकिस्तानी छात्र चीन में आकर फाइनल में भाग लेंगे।
राजदूत ल्यू ज्येन ने कहा कि भाषा संचार-संपर्क का सर्वश्रेष्ठ पुल है। चीनी भाषा सीखने से पाकिस्तानी लोग चीन के इतिहास, संस्कृति और समाज के बारे में ज़्यादा समझ सकेंगे, साथ ही चीन-पाक मैत्री भी गहरी होगी।
(दिनेश)