Web  hindi.cri.cn
चीन में वृद्धों की देखभाल सेवा की विस्तृत संभावना
2013-05-02 17:28:50

दूसरा चीनी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धों की देखभाल सेवा मेला पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय इस मेले में व्यापक रूप से वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धों की देखभाल सेवा की नवीनतम उपलब्धियां दिखायी गयीं। साथ ही कई मंचों के आयोजन से चीन में वृद्धों की सेवा के विकास में मौजूद मौके व प्रवृत्ति की चर्चा भी की गयी।

सूत्रों के अनुसार इस बार के मेले में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, इटली, जर्मनी, सिंगापुर, हांगकांग समेत 16 देशों व क्षेत्रों तथा चीन के 24 प्रांतों, शहरों व स्वायत्त प्रदेशों से आए तीन सौ से ज्यादा पेशेवर संस्थाओं व उपक्रमों ने इस में भाग लिया। मेले में चीन के एक वृद्धों की देखभाल सेवा उपक्रम द्वारा पेश की गयी एक नयी सेवा ने बहुत बुज़ुर्गों को आकर्षित किया। इस उपक्रम की संचालिका सुश्री माओ ने परिचय देते हुए कहा, हमारा मुख्य काम तो बुजुर्गों तथा रोगियों को उन्हीं के घर में पेशेवर नर्सिंग सेवा देना है। सबसे पहले हम बुजुर्गों की जरुरतों के आधार पर मूल्यांकन करते हैं, बाद में हर बुजुर्ग के अनुसार सेवा योजना बनाएंगे। शुरूआत में इस तरह की सेवाएँ शायद चीन में स्वीकृत न हो और लोगों का भी यही मानना है कि हम केवल घरेलू सेवक हैं। लेकिन समय के साथ इस सेवा का विकास तेजी से हो रहा है। आज के मेले में कई वृद्ध आए हैं। अभी-अभी मैंने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग से बात की, वे अपनी 97 वर्षीय मां के लिये सेवा सुविधा चाहते हैं। अगले हफ्ते हम उनके घर में जाकर उनकी मां के स्वास्थ्य तथा आवश्यकताओं का मूल्यांकन करेंगे।

वर्तमान में चीन में 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों की संख्या 19 करोड़ 40 लाख तक पहुंच गयी, जो सारे देश की कुल जनसंख्या का सातवां हिस्सा है। वर्ष 2050 तक इस अनुपात में एक तिहाई बढ़ोतरी होगी। वर्ष 2015 तक चीन में वृद्धों की देखभाल सेवा का निहित बाजार 4 खरब 50 अरब य्वान रेनमिनबी से ज्यादा होगा। साथ ही वृद्धों की देखभाल सेवा 50 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी। इसलिये कहा जा सकता है कि वृद्धों की देखभाल सेवा की विस्तृत संभावना है।

वास्तव में न सिर्फ़ चीनी उपक्रमों के लिये बल्कि बहुत विदेशी उपक्रम भी चीन में वृद्धों की देखभाल सेवा बाजार पर बड़ा ध्यान देते हैं। जापानी निची गक्कन कंपनी का मुख्य काम घरेलू नर्सिंग सेवा प्रदान करना है। इस बार इस कंपनी ने खूब तैयारी की है। कंपनी के एक प्रधान ने परिचय देते हुए कहा, इस बार हमने चीन में कुछ घरेलू नर्सिंग सेवकों को आमंत्रित कर उन्हें दो हफ्तों का प्रशिक्षण दिया। ताकि मेले में वे प्रदर्शन कर सकें। हालांकि, मेला केवल दो हफ्ते चला, पर हमें आशा है कि चीनी लोग हमारे घरेलू नर्सिंग सेवकों का स्तर देख सकते हैं। इसके अलावा इस बार के मेले में हमने अपने स्वास्थ्य संबंधित सामग्रियों का परिचय देने के साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल जैसे विचारों पर भी प्रकाश डाला। हमें आशा है कि चीनी वृद्ध उपभोक्ता घर में सेवा प्राप्त करने के तरीके समझ सकेंगे और हमारी सामग्रियों के बारे में भी जान सकेंगे। हमें लगता है कि हमारी सामग्री तथा सेवाएँ भविष्य में चीनी वृद्धों की देखभाल सेवा बाजार में कुछ योगदान कर सकेंगे।

गौरतलब है कि वृद्धों की देखभाल सेवा दिन-ब-दिन बाजार में एक ज्वलंत मुद्दा बन रहा है। लेकिन इसके विकास से यह साबित नहीं है कि वृद्धों की देखभाल सेवा को पूरी तरह से बाजार में जगह मिलेगी। पेइचिंग के नागरिक मामलात ब्यूरो के उपप्रधान ली होंगबिन का विचार है कि चीन में बुजुर्गों से संबंधित सवालों का समाधान करने से सरकार, बाजार एवं समाज तीनों को लाभ मिलना चाहिये ताकि उनकी देखभाल सेवा अच्छी तरह तथा तेजी से विकसित हो सके। उन्होंने कहा, हमें वृद्धों की देखभाल सेवा के समाजीकरण एवं औद्योगीकरण को बढ़ावा देना चाहिये। लेकिन इसका उद्देश्य बाजारीकरण नहीं है। इसमें सरकार की नीति तथा निर्देशन की आवश्यकता है। साथ ही बाजार को भी अपनी भूमिका अदा करनी चाहिये। जिससे सरकार, बाजार एवं समाज तीनों पक्ष एक साथ वृद्धों की देखभाल सेवा, जैसे महत्वपूर्ण और आवश्यक मामले का समाधान कर सकेंगे।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040