Web  hindi.cri.cn
दक्षिण कोरिया-अमेरिका सैन्याभ्यास समाप्त
2013-05-01 19:52:18

दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त वार्षिक सैन्याभ्यास 30 अप्रैल को समाप्त हुआ। वर्तमान अभ्यास का नाम है फॉल ईगल, जो उत्तर कोरिया की गंभीर उत्तेजना के खिलाफ माना जाता है। इसलिए दूसरे देशों के जानकारों को लगता है कि सैन्याभ्यास समाप्त होने से कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति शांतिपूर्ण होने की संभावना है। लेकिन दूसरी ओर उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच आर्थिक सहयोग की उपलब्धि का द्योतक होने के नाते केसोंग औद्योगिक क्षेत्र पहली बार बन्द होने से मुश्किल में फंस जाएगा, जिससे कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति पर अनिश्चय के काले बादल छाने लगे हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति सामान्य होने का विचार कोरिया प्रायद्वीप की वर्तमान स्थिति से जुड़ा हुआ है। एक तरफ, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच इस साल का नियमित सैन्याभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा फरवरी में तीसरी बार नाभिकीय परीक्षण करने के बाद किया गया है। सैन्याभ्यास के लिए अमेरिकी सेना ने पहले की तरह 10 हजार से अधिक सैनिकों को भेजा है। इसके अलावा, नाभिकीय प्रहार क्षमता वाले बी-52 व बी-2 लड़ाकू विमान और अमेरिकी सेना का चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान एफ-22 भी पहली बार सैन्याभ्यास में शामिल किए गए। हालांकि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सैन्याभ्यास का उद्देश्य रक्षा के लिए बताया और सैन्याभ्यास करने से पहले उत्तर कोरिया को संबंधित योजना बताई है। लेकिन अभ्यास के विशेष समय के चलते उत्तर कोरिया ने ज्यादा ध्यान देते हुए इसकी निंदा की। उत्तर कोरिया ने इससे पहले कई बार कहा था कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया के खिलाफ उत्तेजना है और परमाणु युद्ध के लिए तैयारी है। उत्तर कोरिया ने इसे युद्ध-विराम समझौता और दक्षिण कोरिया के साथ संपन्न अतिक्रमण न करने का समझौता रद्द करने का कारण कहा।

दूसरी तरफ, सैन्याभ्यास का कड़ा विरोध करने के साथ ही उत्तर कोरिया ने हाल में कहा था कि अगर सैन्याभ्यास बन्द करने के साथ साथ अमेरिकी सेना नाभिकीय प्रहार क्षमता वाले सभी हथियार हटाए, तो उत्तर कोरिया संभवतः वार्ता करने पर विचार करेगा।

लेकिन वास्तविक स्थिति से देखा जाए, तो कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति की दिशा स्पष्ट नहीं है। एक तरफ, हालांकि सैन्याभ्यास समाप्त हो चुका है, लेकिन इससे पहले रिपोर्ट की गई थी कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया संभवतः अतिरिक्त सैन्याभ्यास करेंगे और दक्षिण कोरिया में अमेरिकी पनडुब्बी की तैनाती और लम्बे समय तक होगी। जबकि उत्तर कोरिया ने अप्रैल के शुरू से पूर्वी समुद्री सीमा में स्थानांतरित नौ मिसाइल प्रक्षेपण उपकरण तैयारी की स्थिति में हैं, जो हर समय रॉकेट छोड़ सकते हैं।

दूसरी तरफ, उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच आर्थिक सहयोग की उपलब्धि का द्योतक केसोंग औद्योगिक क्षेत्र के बन्द होने का संकट है। दक्षिण कोरिया के जानकारों का विचार है कि पिछली सरकार के समय उत्तर कोरिया के साथ संबंध सबसे खराब दौरे से गुजर रहे थे। फिर भी केसोंग औद्योगिक क्षेत्र बन्द नहीं हुआ। लेकिन अब वह बन्द होने की मुश्किल में है। इसलिए क्या कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति सामान्य होगी या नहीं अब स्पष्ट नहीं है। दक्षिण कोरिया का विचार है कि स्थिति के आकलन के लिए दो प्रमुख बातें हैं। पहली भविष्य में उत्तर कोरिया की मिसाइल टुकड़ियों की कार्रवाई और दूसरी, केसोंग औद्योगिक क्षेत्र का भविष्य।

दक्षिण कोरिया के एकीकृत मंत्रालय ने 30 अप्रैल को कहा कि हालांकि दक्षिण कोरिया ने केसोंग औद्योगिक क्षेत्र से सभी कर्मचारियों को वापस बुलाया, लेकिन इससे पहले उत्तर कोरिया द्वारा प्रस्तुत वार्ता का प्रस्ताव फिर भी कारगर है। इससे जाहिर है कि दक्षिण कोरिया केसोंग औद्योगिक क्षेत्र बन्द करना नहीं चाहता।

हालांकि दक्षिण कोरिया ने आशा जताई है, लेकिन अब तक उत्तर कोरिया ने कोई जवाब नहीं दिया है। कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति कैसे बदलेगी और केसोंग औद्योगिक क्षेत्र बन्द होगा या नहीं, यह कह पाना मुश्किल है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040