अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के मानद अध्यक्ष जोआवो हेवलेंगे ने रिश्वत स्कैंडल में नाम आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। ब्राजीली मीडिया में उनके इस्तीफे की ख़बरें हैं।
ब्राजील की वर्ल्ड वाइड वेब ने एक वकील के हवाले से कहा कि अगर फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष का ही नैतिक पतन हो गया तो फुटबॉल मैच देखने का मज़ा नहीं है। इसे फुटबॉल के अपमान के तौर पर याद किया जाना चाहिए।
ब्रिजीस पर्यवेक्षण नामक अखबार लिखता है कि घूसखोरी के स्कैंडल का पर्दाफाश होने के साथ-साथ फीफा के मानद अध्यक्ष के चेहरे से भी नकाब उठ गया है।
(होवेइ)