अफगानिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि 29 अप्रैल को एक अमेरिकी कार्गो विमान बागरम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट सहित अन्य सात हवाई कर्मचारियों की मौत हो गई।
प्रवक्ता के मुताबिक हवाई अड्डे के आसपास किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। इसके पहले तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
29 अप्रैल को नाटो का एक विमान खराब मौसम की वजह से दक्षिणी अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट सहित अन्य 4 सदस्यों की मौत हो गई।
बागरम हवाई अड्डा नाटो के अफगानिस्तान में सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है, जहाँ अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी सेना का मुख्यालय भी स्थित है।
(नीलम)