पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस की एक कार पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 6 लोग मारे गए, जबकि 38 के घायल होने की ख़बर है।
पाक पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर आत्मघाती हमलावर ने पुलिस कार के पास एक विस्फोट किया। उसी दौरान एक बस भी वहां से गुजर रही थी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हताहतों में ज़्यादातर उस बस में सवार यात्री थे।
शुरूआती जांच में पता चला है कि आत्मघाती हमलावार ने पांच या छह किलो के बम का इस्तेमाल किया, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
मीडिया के अनुसार तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव होने हैं, और इधर के दिनों में हमलों में तेजी देखी गई है।
(होवेइ)