21 अप्रैल को चीन के तिब्बती खिलाड़ी शीलोचोमा ने भारत में आयोजित फ्रीस्टाइल कुश्ती एशियाई चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में वे तीन चरणों में जीत हासिल कर महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती की 63 किलोग्राम वर्ग में चैंपियन बनी। एशियाई चैंपियनशिप के बाद शीलोचोमा इस वर्ष के अंत में होने वाले 12वें राष्ट्रीय खेल समारोह की तैयारी करने की पूरी कोशिश करेंगी। वर्ष 1987 में जन्मी शीलोचोमा ने वर्ष 2011 के सितंबर में तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में महिला फ़्रीस्टाइल कुश्ती की 67 किलोग्राम वर्ग में भी चैंपियनशिप जीती थी। तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद के 60 वर्षों में वे प्रतिस्पर्द्धा खेल में तिब्बत की पहली विश्व चैंपियन बनी।
चंद्रिमा