किस्तान पीपुल्स पार्टी द्वारा 27 अप्रैल की रात कराची में आयोजित एक राजनीतिक रैली में बम हमला हुआ, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हुए हैं।
पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रैली के पास खड़े एक वाहन को बम से उड़ाया गया। उस वक्त पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक नेता भाषण दे रहे थे। विस्फोट में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई और अन्य 14 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट से कई गाड़ियों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
इसके अलावा पाकिस्तान के मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के कराची स्थित एक कार्यालय पर भी उसी रात बम हमला हुआ, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए और 20 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोटक कार्यालय के पास खड़ी एक गाड़ी के नीचे रखा था, जिसे रिमोट कंट्रोल डिवाइस के जरिए उड़ाया गया।
पाकिस्तान के मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट ने कहा कि उस वक्त कार्यालय बंद था, इसलिए पार्टी का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ। सभी पीड़ित स्थानीय आम लोग बताए जाते हैं।
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानंत्री हज़ार खान खोसो ने हमलों की निंदा की और संबंधित विभागों से हमलावरों की गिरफ्तारी करने का आग्रह किया।
वैसे अब तक किसी आतंकी संगठन ने उक्त दो हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(नीलम)