दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार 25 अप्रैल की सुबह ताजमहल से 3 कि.मी दूर स्थित गोबर क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
सेना के कबाड़ में से धातु निकालते समय हुए विस्फोट में व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह इस व्यक्ति ने सैन्य अड्डे से कुछ कबाड़ इकट्ठा किया और पीतल निकालने के लिए स्क्रैप को तोड़ते समय उसमें विस्फोट हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट का धमाका इतना भीषण था कि ताजमहल तक लोगों ने इसे सुना। स्थानीय नागरिकों ने वहां पहुंचकर बचाव की कोशिश की। पुलिस भी जल्द घटनास्थल पर पहुंच गई थी। सेना पक्ष घटनास्थल की तलाश कर रहे हैं कि किसी अन्य कबाड़ में कोई जीवित विस्फोटक न हो।
चंद्रिमा