भारत में आगामी दो से चार महिनों में ज्यादा आर्थिक सुधार के कदम उठाए जाने चाहिए ताकि आर्थिक वृद्धि दर को 8 प्रतिशत तक पहुंचाने का प्रयास किया जा सके। भारतीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने हाल ही में कहा कि सरकार विपक्ष पार्टियों के साथ सहयोग कर संसद में संबंधित प्रस्ताव पारित करने की कोशिश करेगी।
चिदंबरम ने 24 अप्रैल को नयी दिल्ली में ब्रिटिश पत्रिका 'इकनोमिस्ट' द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि अगर चुनाव योजनानुसार आयोजित किए जाते हैं, तो वर्तमान सरकार 13 महिनों के समय में ज्यादा नये कदम उठाकर आर्थिक वृद्धि को मजबूत कर सकेगी। उन्होंने बल देकर कहा कि सरकार लगातार आर्थिक सुधार करेगी। भूमि, बीमा तथा सामग्री सेवा टैक्स से जुड़े सुधार प्रस्तावों को संसद में पारित करने को सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा सरकार कोयला एवं रेल मार्ग आदि विभागों में भी सुधार करेगी।
साथ ही चिदंबरम ने कहा कि वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था पर अंतर्राष्ट्रीय पूंजी निवेशकों के विश्वास को बहाल करना सबसे महत्वपूर्ण है। विदेशों से प्रत्यक्ष पूंजी निवेश की वृद्धि भारत के निरंतर आर्थिक घाटे को शिथिल करने के लिये लाभदायक होगी।
चंद्रिमा