पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 25 अप्रैल को दक्षिण पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में स्थित पाक मुत्ताहिदाह कौमी आंदोलन के एक चुनाव कार्यालय में रात को विस्फोट हुआ, जिससे कम से कम 5 व्यक्तियों की मौत हुई, और अन्य 14 लोग घायल हुए।
रिपोर्ट के अनुसार बम इस कार्यालय के आसपास खड़ी एक मोटर साइकिल पर रखा हुआ था और रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया। उस समय इस कार्यालय में कुछ पार्टी कर्मचारी चुनाव संबंधी तैयारियाँ कर रहे थे। विस्फोट से आसपास की कई गाड़ी भी नष्ट हो गयीं।
पाक तेहरिक- ए- तालिबान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है। पाक राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने इस घटना की निंदा की, और संबंधित विभागों से घायलों के बेहतर उपचार करने का आग्रह भी किया।
चंद्रिमा