बांग्लादेश पुलिस ने 25 अप्रैल को इस बात की पुष्टि की कि राजधानी ढाका के उपनगर सावार कस्बे में 24 अप्रैल को एक इमारत के ढहने से मृतकों की संख्या 271 तक पहुंच गयी और अन्य 1600 से ज्यादा लोग घायल हुए। यह बांग्लादेश के इतिहास में सबसे गंभीर हादसा है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी वली अशरफ़ ने कहा कि बचाव दल चौबीसों घंटे बचाव कार्य में लगे हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
स्थानीय समयानुसार 24 अप्रैल की सुबह सावार कस्बे में एक 8 मंजिल व्यापारिक इमारत अजानक गिर गई। इस इमारत में कई दुकानें, एक बैंक और कई कपड़े के कारखाने हैं।
अभी तक स्थानीय सरकार ने इमारत गिरने के कारण की पुष्टि नहीं की है। परन्तु स्थानीय मीडिया के अनुसार यह इमारत वर्ष 2006 में बनकर तैयार हुई। उस समय सरकार ने केवल चार मंजिला इमारत के निर्माण की अनुमति दी थी, लेकिन वर्ष 2008 से 2012 तक मालिक ने अवैध रूप से और चार मंजिलों का निर्माण किया। रिपोर्ट के अनुसार 23 अप्रैल को इस इमारत में दरार देखी गयी, लेकिन कारखाने के मालिक ने इसे नज़रअंदाज कर मजदूरों से लगातार काम करने का अनुरोध किया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 25 अप्रैल को इस घटना से संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों को कड़ी सजा देने का वचन दिया है। उनमें एक दोषी कारखाने का मालिक भी शामिल है। साथ ही हसीना ने 25 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा भी की और सरकार के विभिन्न विभागों ने सभी मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया।
चंद्रिमा