बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 24 अप्रैल को एक 8 मंजिली व्यापारिक इमारत गिर गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
उसी दिन सुबह 9 बजे यह बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। स्थानीय चिकित्सा विभाग व पुलिस से मिली खबर के अनुसार पुलिस स्टेशन व अस्पताल में अब तक 83 मृतकों के शव पड़े हैं।
दमकल विभाग के प्रमुख ने संवाददाता को बताया कि सैकड़ों लोग इस इमारत में फंस हुए हैं। इसलिये घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
मीडिया के अनुसार राणा प्लाज़ा नाम की इस बिल्डिंग में एक मॉल, एक बैंक और एक गारमेंट फैक्ट्री चलती है। 23 अप्रैल को इस इमारत में दरार दिखी। स्थानीय सरकार ने इस इमारत का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी। लेकिन कारखाने के मालिक ने इसे नज़रअंदाज कर मजदूरों से इमारत में काम करने को कहा।
चंद्रिमा