पाकिस्तानी मीडिया ने 23 अप्रैल को रिपोर्ट की कि दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में एक चौकी पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें कम से कम 4 लोग मारे गए और 31 लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक कार से क्वेटा स्थित बॉर्डर पुलिस चौकी पर हमला किया। जिसमें एक सुरक्षा कर्मी सहित तीन लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई और अन्य 32 लोग घायल हो गए।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले की निंदा करते हुए संबंधित विभागों से घायलों के जल्द इलाज करने का आग्रह किया।
(नीलम)