अफगानिस्तान में 23 अप्रैल को हुए दो हमलों में 9 आम नागरिक मारे गए। अफगान सरकार ने यह जानकारी दी है।
दक्षिण अफगानिस्तान स्थित कंधार प्रांत में सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। पास में खेल रहे चार बच्चे मारे गए, साथ ही एक लड़की को भी गंभीर चोट लगी।
उधर उत्तर में फरियाब प्रांत में एक अधिवक्ता के वाहन पर हमला किया गया, जिसमें अधिवक्ता समेत कुल 5 लोग मारे गए।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अफगानिस्तान में कुल 2 हज़ार 7 सौ से अधिक आम लोग संघर्षों में मारे गए, जबकि 4 हज़ार 8 सौ से अधिक घायल हुए।
(दिनेश)