चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 18 अप्रैल को पेइचिंग में नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी)के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि चीन को इस बात की खुशी है कि नेपाल लंबे समय से एक चीन की नीति पर कायम है। चीन नेपाल के साथ आपस में व्यापक सहयोग साझेदारी संबंधों में नई उपलब्धि हासिल करने के लिए कोशिश करेगा। चीन नेपाल समेत पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण विकास, सहयोग और उभय जीत वाले रास्ते पर आगे बढ़ेगा। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी नेपाली संयुक्त कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी)आदि राजनीतिक पार्टियों के साथ आदान प्रदान मज़बूत करके चीन-नेपाल मित्रता के लिए सक्रिय भूमिका अदा करेगी।
प्रचंड ने कहा कि नेपाल चाहता है कि चीन नेपाल में ज़्यादा निवेश करते हुए तकनीकी सहायता भी व्यापक करेगा। दोनों देश बुनियादी संस्थापनों आदि क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग व्यापक करते मैत्रीपूर्ण संबंध एक नए और ऊंचे स्तर पर पहुंचाएंगे। नेपाल एक चीन की नीति पर अमल करेगा।
(दिनेश)