चीन सरकार ने नेपाल पुलिस ब्यूरो को डिज़िटल वॉकी-टॉकी भेंट किए, ताकि नेपाल पुलिस की आंतरिक संचार व्यवस्था के स्तर को उन्नत किया जा सके।
नेपाली मीडिया के अनुसार चीन द्वारा भेंट किए गए डिज़िटल वॉकी-टॉकी नेपाल के दूसरे बड़े शहर पलखारा में प्रयोग किए जाएंगे। नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छूनथाई और नेपाल पुलिस ब्यूरो के प्रधान कुबेरसिंह राना इस समारोह में उपस्थित थे। वू छूनथाई ने कहा कि वे आशा करते हैं कि ये डिजिटल वॉकी-टॉकी अपराध के खिलाफ़ कार्यवाही में नेपाली पुलिस की सहायता करेंगे। कुबेरसिंह राना ने कहा कि नेपाल की शांति व स्थिरता के लिए चीन द्वारा दिए गए योगदान के प्रति वे आभार प्रकट करते हैं। अपराध के खिलाफ़ मुहिम में ये डिजिटल वॉकी-टॉकी बेहद काम आएंगे।(होवेइ)