पाकिस्तान में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक,16 तारीख की शाम तीन बजकर 44 मिनट 21 सेकंड पर भूकंप आया,जो 20 से 25 सेकंड तक जारी रहा।
पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत का मार्श केली गांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। जिसमें कम से कम 34 लोगों की मृत्यु हुई,जबकि 150 लोग घायल हुए। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भेजा गया है, लेकिन कई लोगों की स्थिति गंभीर होने से मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। पाक सरकार द्वारा जारी शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक,मार्श केली और इसके आसपास के क्षेत्रों में कुल 1000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 35 हजोर लोग बेघऱ हुए हैं।
अंजली