भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र भेजकर बोस्टन में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की, और कहा कि भारत अमेरिका के साथ आतंकवाद का विरोध करता है।
सिंह ने पत्र में कहा कि बोस्टन में हुआ विस्फोट एक कायरतापूर्ण कार्रवाई है। भारतीय जनता इसकी कड़ी निंदा करती हैं, और मृतकों के परिजनों व घायलों और अमेरिकी जनता के प्रति सहानुभूति प्रकट करती है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस दुख की घड़ी में लोगों को फिर अहसास हुआ है कि आतंकवाद अमेरिका व भारत समेत बहुत देशों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। वह शहरों में लोगों के बीच छिप रहा है। इस बात से यह चेतावनी मिलती है कि लोगों को आतंक विरोधी संकल्प पर कायम रहकर उसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आतंक विरोधी क्षेत्र में भारत अमेरिका के साथ अच्छी तरह से सहयोग कर रहा है। भारत इस मामले में अमेरिका को हरसंभव मदद देना चाहता है।
वहीं भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई नेताओं ने भी हमलों की निंदा की और पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उम्मीद जताई कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
चंद्रिमा