हाल में विश्व बैंक ने वर्ष 2012-13 तक बांग्लादेश में सकल घरेलू उत्पाद में 5.8 प्रतिशत इजाफा होने का होने का अनुमान लगाया।
बांग्ला दैनिक प्रोथोम आलो ने विश्व बैंक की बांग्लादेश शाखा के मुख्य अर्थशास्त्री ज़ाहिद हुसैन के हवाले से यह ख़बर जारी की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कृषि विकास अनुमान से कम है। निर्यात, घरेलू खपत और निवेश की मांग में कमी होने से विनिर्माण का विकास भी धीमा हुआ है। देश में राजनीतिक अस्थिरता है, प्राकृतिक गैस की कमी के साथ-साथ बुनियादी संस्थापनों का निर्माण भी धीमा हुआ है। इसलिए विश्व बैंक का अनुमान है कि बांग्लादेश की जीडीपी में इजाफा कम होगा।
इसके बावजूद, इस वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में प्रवासी बांग्लादेशियों द्वारा भेजे प्रेषण की आय में 16.6 फीसदी और साथ ही निर्यात राशि में 10.2 फीसदी का इजाफा हुआ। इसलिए बांग्लादेश के आर्थिक विकास पर विश्व बैंक सकारात्मक रुख रखता है।
(दिनेश)