पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी शहर में 13 अप्रैल को वर्ष 2013 इस्लामिक संस्कृति और सभ्यता वाला शहर बनने पर समारोह आयोजित हुआ।
अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति मोहम्मेद क़रीम खालीली, मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों, पड़ोसी इस्लामी देशों के प्रतिनिधियों और 2000 से अधिक स्थानीय नागरिकों ने समारोह में भाग लिया। अफगानिस्तान के संस्कृति और समाचार मंत्री ने कहा कि गजनी के इस्लामिक संस्कृति और सभ्यता शहर बनने पर अफगानिस्तान को गर्व है।
गौरतलब है कि गजनी शहर राजधानी काबुल के दक्षिण इलाके से 125 किलोमीटर दूर स्थित है। पिछले कई वर्षों में अफगान सरकार ने शहर में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के लिए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए।
(ललिता)