विश्व बैंक द्वारा 11 अप्रैल को जारी भावी चार सालों की नई योजना के मुताबिक, भारत के सबसे गरीब क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं की मदद करने के लिये विश्व बैंक हर साल भारत को 3 से 5 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण देगा।
विश्व बैंक ने बयान में कहा है कि इस धन राशि में से 60 प्रतिशत ऋण भारत सरकार द्वारा गरीब क्षेत्रों में संचालित विकास परियोजनाओं को दिया जाएगा।
विश्व बैंक उम्मीद करता है कि नए गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के माध्यम से वर्ष 2030 तक भारत की गरीबी दर 5.5 प्रतिशत तक नीचे गिरेगी। यहां बता दें कि वर्ष 2010 में भारत की गरीबी दर 29.8 प्रतिशत तक रही।
अंजली