बांग्लादेश के कपड़ा निर्माता व निर्यातक संघ तथा बांग्लादेशी निट्वेयरस निर्माता व निर्यातक संघ ने हाल ही में एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि बांग्लादेश में बार-बार होने वाली हड़तालों से राजनीतिक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, जिस कारण बांग्लादेश की आर्थिक वृद्धि, पूंजी-निवेश व रोजगार बाज़ार पर गंभीर असर पड़ा। लगभग 50 करोड़ अमरीकी डॉलर मूल्य का व्यापार भारत में स्थानांतरित किया गया।
हड़ताल की वजह से बांग्लादेश के निर्यातक ठीक समय पर उत्पाद को नहीं भेज सके, इसलिये उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। उक्त दोनों संघों को आशा है कि बांग्लादेश की विभिन्न पार्टियाँ हड़ताल के रास्ते को छोड़कर अन्य तरीकों से राजनीतिक आग्रह करेंगी।
चंद्रिमा