2 अप्रैल को जारी वर्ष 2013 की चीनी खेल व्यवसाय विकास रिपोर्ट के मुताबिक गत वर्ष चीनी लोगों का सबसे प्रिय मनोरंजन यानी खेल सैर-सपाटा था। रिपोर्ट में घूमना-फिरना 56.7 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद बैडमिंटन खेलना और दौड़ना। रिपोर्ट के अनुसार बैडमिंटन, टेबल-टेनिस व बास्केटबाल के प्रतिनिधित्व वाली बॉल इवेंट के प्रति भी लोग आकर्षित रहे। चीन में सबसे पसंदीदा दस खेलों में बैटमिंटन 24 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहा, साथ ही टेबल-टेनिस और बास्केटबाल क्रमशः सातवें व आठवें स्थान पर रहे।
चंद्रिमा