चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 9 अप्रैल को पेइचिंग में फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनीस्तो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कहा कि चीन और फिनलैंड सृजन बढ़ाते हुए खुलेपन पर डटे रहेंगे, एक साथ मिलकर आपसी लाभ और उभय जीत वाले सहयोग को मज़बूत करेंगे।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और फिनलैंड पारस्परिक सम्मान, समानता और आपली लाभ पर डटे रहेंगे, इससे द्विपक्षीय संबंध स्वस्थ और स्थिर विकास हो सकेगा। दोनों पक्षों ने परम्परागत सहयोग के आधार पर वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान व विकास, सृजनात्मक डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत किया। दोनों देशों को खुले द्वार की नीति पर कायम रहकर बौद्धिक संपदा के अधिकार का संरक्षण करते हुए व्यापार, पूंजी निवेश और कारोबारों के बीच सहयोग को मज़बूत करना चाहिए, ताकि चीन और फ़िनलैंड के बीच भविष्य का उन्मुख नया सहयोगी साझेदार संबंध चीन और युरोप के बीच आपसी लाभ व उभय जीत वाले सहयोग का आदर्श मिसाल बन सके।
अभी-अभी समाप्त बोआओ एशिया मंच में उपस्थित फिनलैंड के राष्ट्रपति निनीस्तो ने कहा कि बोआओ एशिया मंच का वार्षिक सम्मेलन बहुत सफल है। चीन के विकास से विश्व को लाभ मिलेगा। फिनलैंड चीन के साथ मिलकर वास्तविक सहयोग को मज़बूत करने की समान कोशिश करने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय नए सहयोगी साझेदार संबंध और चीन-युरोप संबंध लगातार आगे बढ़ाया जा सके।
(श्याओ थांग)