पाक सेना ने हाल में देश के उत्तर-पश्चिम इलाके की तिराह घाटी में चार दिवसीय अभियान चलाया, जिसमें करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि 30 सैनिकों की भी मौत हुई। पाक सेना के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।
रिपोर्टों के मुताबिक पाक सेना ने पाक तालिबान और अन्य सशस्त्र संगठनों के हाथों से तिराह घाटी के अधिकांश क्षेत्रों का नियंत्रण अपने पास ले लिया है।
गौरतलब है कि तिराह घाटी स्थित खैबर कबीलाई क्षेत्र तालिबान का प्रमुख ठिकाना माना जाता है। हाल के कुछ हफ्तों में यहां नियंत्रण के लिए सशस्त्र संगठनों के बीच लड़ाई जारी रही है, जिसमें कई नागरिक मारे जा चुके हैं।
(ललिता)