चीनी स्वपन का व्यापक रूप से प्रसार करने में इस विचारधारा के मूल विषय को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि लोगों को एकजुट होकर चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके। चीनी पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य ल्यू युनशान ने 8 अप्रैल को चीनी स्वप्न के प्रसार से जुड़े संगोष्ठी में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीनी स्वप्न से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शासन विचार को और ऊंचे स्तर पर पहुंचाया गया, जो चीन में सबसे अहम रूझान है। चीनी स्वप्न विचारधारा को समझने में इसके मूल विषय पर ध्यान देना पड़ेगा, जो देश की समृद्धि और पुनरुत्थान से जुड़ा है। चीनी स्वपन के प्रसार को छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल कराना चाहिए।
(ललिता)