चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिन फिंग ने 8 अप्रैल को बोआओ में थाइवान जलडमरुमध्य साझा बाजार कोष के मानद महाप्रबंधक श्याओ वान छांग के साथ मुलाकात में जोर देते हुए कहा कि थाईवान के प्रति नीति की निरंतरता बनी रहेगी, कारगर नीतियों पर अमल किया जाता रहेगा, और थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच संबंधों के विकास को नए स्तर पर ले जाया जाएगा।
श्री शी चिन फिंग ने कहा कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच सीधे डाक संचार, सीधी जहाजरानी, और सीधे व्यापार का लक्ष्य पूरी तरह प्राप्त कर लिया गया है। खासकर आर्थिक सहयोग के लिए ढांचगत समझौते पर हस्ताक्षर होने और उसे लागू किए जाने से दोनों तटों के बीच संबंधों के विकास का नया दौर शुरू हुआ है। इस साल में व्यापार और विवाद से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
श्री श्याओ वान छांग ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच संबंधों के शांतिपूर्ण विकास की नई स्थिति शुरू हुई है। उन्हें आशा है कि दोनों तट विश्व अर्थतंत्र की नई स्थिति का सामना करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय अर्थतंत्र के समायोजन में भाग लेंगे।