Web  hindi.cri.cn
चीन खुले अर्थतंत्र के स्तर को उन्नत करेगा:शी चिन फिंग
2013-04-08 17:19:14

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 8 अप्रैल को हाईनान प्रांत को बोआओ में बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2013 सम्मेलन में भाग लेने वाले देसी-विदेशी उद्योगपतियों के साथ वार्ता की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन सुधार और खुलेपन की नीति पर दृढ़ता से बना रहेगा, विकास के तरीके को बदलने में तेजी लाएगा, खुलेपन की नीति भी बनी रहेगी।

32 देसी-विदेशी उपक्रमों के अध्यक्षों ने संगोष्ठी में भाग लिया।

श्री शी चिन फिंग ने कहा कि भविष्य के लम्बे समय में चीन विकास बढ़ाने के काल में है। औद्योगिकीकरण, सूचना प्रौद्योगिकीकरण, शहरीकरण और कृषि आधुनिकीकरण से देश में बाजार बढ़ने की प्रबल संभावना है। चीन विकास करने का महत्व, गुणवत्ता, हरित विकास, चक्रीय विकास और निम्न कार्बन विकास को आगे बढाने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा।

श्री शी चिन फिंग ने बलपूर्वक कहा कि चीन का बाजार वातावरण न्यायोचित है। चीन की मुख्यभूमि में पंजीकृत किए गए सभी उपक्रम चीन के अर्थतंत्र का महत्वपूर्ण भाग हैं। चीन में विदेशी पूंजी निवेश का उपयोग करने की नीति में कोई बदलाव नहीं आएगा। चीन सेवा प्रदान करने की क्षमता और स्तर को निरंतर उन्नत करेगा और अपने यहां पूंजी निवेश करने के लिए विदेशी उद्योगपतियों को और अच्छा वातावरण प्रदान करेगा। उन्हें आशा है कि विभिन्न देशों के उद्योगपती चीन में अपने उपक्रम का विकास करेंगे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040