पाकिस्तान में अगले महीने होने वाले आम चुनावों में भाग लेने की पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की उम्मीदें बरकरार हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चुनाव अधिकारियों ने मुशर्रफ का नामांकन स्वीकार कर लिया है। हालांकि इससे पहले तीन जगहों से नामांकन रद्द कर कर दिए गए थे।
बताया जाता है कि उत्तर पाकिस्तान के छित्राल ज़िले की संसदीय सीट से मुशर्रफ का नामांकन स्वीकार कर लिया गया।
छित्राल के चुनाव अधिकारी जमाल खान ने कहा कि मुशर्रफ़ द्वारा पेश दस्तावेज सही हैं। हालांकि अब तक उनके ख़िलाफ अपराधिक मामले की सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए उनका नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि चार साल तक स्वनिर्वासित जीवन बिताने के बाद परवेज़ मुशर्रफ गत 24 मार्च को स्वदेश लौटे और 11 मई को आयोजित होने वाले आम चुनाव में भाग लेने का निर्णय लिया। उन्होंने चार जगहों से अपने पर्चे दाखिल किए थे, लेकिन स्थानों में नामांकन खारिज कर दिए गए। सिर्रफ छित्राल से ही उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिल सकी है।
(श्याओयांग)