चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 7 तारीख को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में कहा कि शांति जनता की सदाबहार अभिलाषा है। शांति वायु और रोशनी के समान है।
बोआओ एशिया मंच का वर्ष 2013 वार्षिक सम्मेलन 7 तारीख की सुबह बोआओ शहर में उद्घाटित हुआ। शी चिनफिंग ने उद्घाटन समारोह में《एशिया और विश्व का सुंदर भविष्य मिलकर निर्मित करें》नामक मुख्य भाषण दिया।
अपने भाषण में शी चिनफिंग ने कहा कि शांति के बिना सतत विकास नहीं हैं। सभी देशों को विश्व शांति की रक्षा करनी चाहिए और बढावा देना चाहिए, चाहे वह बड़ा या छोटा ,शक्तिशाली या कमजोर, अमीर या गरीब क्यों ही न हो। हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए कि एक तरफ निर्माण किया जाए और दूसरी तरफ नुकसान किया जाए। हमें एक साथ मिलकर एक शानदार अध्याय जोड़ना चाहिए।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चतुर्मुखी, समान और सहयोगी सुरक्षा विचारों की वकालत करनी चाहिए ताकि हमारी पृथ्वी अखाड़े की जगह समान विकास का मंच बन सके। विभिन्न देशों की आवाजाही के दौरान वाद विवाद पैदा होना सामान्य बात है। महत्वपूर्ण है कि विचार-विमर्श और शांतिपूर्ण वार्ता के जरिये मतभेद को समुचित रूप से निपटारा कर विकास की समग्र स्थिति को बनाए रखा जाए ।
शी चिनफिंग ने कहा कि एशिया विश्व के अन्य क्षेत्रों के साथ कठिन समय से गुजरते हुए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के निपटारे में सहयोग कर विश्व आर्थिक बहाली व वृद्धि का महत्वपूर्ण इंजन बना है। इधर के कुछ सालों मे विश्व आर्थिक वृद्धि में एशिया का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक है, जिस ने पूरे विश्व को विश्वास दिलाया है।
(वेईतोंग)