चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 6 अप्रैल को हाईनान प्रांत के सान्या शहर में चीन की राजकीय यात्रा व बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2013 वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने आए मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो के साथ वार्ता की।
शी चिन फिंग ने संक्षेप में चार वर्ष पहले उन की मैक्सिको की यात्रा का सिंहावलोकन किया। शी चिन फिंग ने कहा कि मैक्सिको का इतिहास बहुत लंबा है। विकास की निहित शक्ति भी बहुत बड़ी है। मैक्सिको अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। आशा है कि मैक्सिको सरकार व जनता राष्ट्रपति के नेतृत्व में देश का बड़ा विकास कर सकेंगी।
पेना निएटो ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यकाल के शुरू में ही उन्होंने चीन की यात्रा की। जिस का लक्ष्य मैक्सिको-चीन मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करना है। मैक्सिको सरकार के प्रति चीन के साथ संबंधों का विकास करना बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही वे आशा करते हैं कि वे शी चिन फिंग के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाए रखने में सफल रहेंगे।
चंद्रिमा