चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिंग फिंग ने 6 अप्रैल को हाईनान प्रांत के सान्या शहर में चीन की राजकीय यात्रा और बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2013 वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने आए कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नाजारबायेव के साथ वार्ता की। दोनों देशों के नेता घनिष्ठ आदान-प्रदान के जरिए संबंधों का विकास करने और दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हैं।
शी चिन फिंग ने कहा कि चीन व कजाखस्तान के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की गयी। दोनों देशों के बीच सहयोगों की उपलब्धियां समृद्ध हैं। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दोनों देशों ने घनिष्ठ रूप से समन्वय करके एक साथ शांगहाई सहयोग संगठन के विकास को बढ़ावा दिया, और समान हित्तों की रक्षा भी की। शी चिंग फिंग ने बल देकर कहा कि देश के विकास में चीन व कजाखस्तान का समान लक्ष्य है। और दोनों विकास के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं, सहयोग की निहित शक्ति बहुत बड़ी है। चीन कजाखस्तान संबंधों के विकास को चीनी कूटनीति में एक प्राथमिक स्थान पर रखता है। दोनों पक्षों को दूरदृष्टि से आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का विकास करना, ऊर्जा सहयोग को मजबूत करना, तेल व प्राकृतिक गैस परियोजनाओं व संबंधित मुद्दों को अच्छी तरह से लागू करना चाहिये। दोनों पक्षों को सीमा पार दूसरे रेल मार्ग का प्रयोग करके पश्चिमी चीन व पश्चिमी यूरोप के मार्ग निर्माण को बढ़ावा देना, ज्यादा सीमा पार व विमान सेवाओं द्वारा चतुर्मुखी तौर पर यातायात के सहयोग को विकसित करना चाहिये। दोनों पक्षों को कृषि, पूंजी-निवेश, वित्त आदि क्षेत्रों के सहयोग को विस्तृत करना, तेजी से चीन-कजाखस्तान के सीमांत क्षेत्रों में सहयोग की परियोजना बनाना, और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना चाहिये।
नाजारबायेव ने कहा कि कजाखस्तान व चीन मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, लगातार एक दूसरे को समझते हैं, और सहायता देते हैं। कजाखस्तान चीनी जनता को राष्ट्र के महान स्वप्न को पूर्ण करने में दृढ़ समर्थन देता है। आशा है कि कजाखस्तान चीन के साथ लगातार घनिष्ठ रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान कर सकेगा, ऊर्जा, यातायात, कृषि आदि क्षेत्रों के सहयोग मजबूत कर सकेगा, और शांगहाई सहयोग संगठन, एशियाई आपसी विश्वसनीय सम्मेलन आदि ढांचे में समन्वय को मजबूत करके एक साथ क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा कर सकेगा।
वार्ता के बाद दोनों देशों के नेताओं ने कुछ सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया।
चंद्रिमा