चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 6 अप्रैल को हाइनान प्रांत के सान्या शहर में पेरू के राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला से मुलाकात की। दोनों देशों के प्रमुखों ने द्विपक्षीय संबंध और समान दिलचस्पी वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच सहयोग पर सहमति प्राप्त कर, चीन-पेरू संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्तर पर उच्च करने की घोषणा की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन व पेरू विश्वसनीय और सहयोगी दोस्त हैं। दोनों देशों को वरिष्ठ स्तर पर और विधायी निकायों, दलों व स्थानीय सरकारों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करना चाहिए, ताकि आपसी विश्वास और सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके।
ओलांटा हुमाला ने कहा कि पेरू में चीनी उद्यमों के निवेश का हम स्वागत करते हैं। पेरू दोनों देशों के बीच शैक्षिक और पर्यटन सहयोग को मजबूत करता रहेगा। पेरू की आशा है कि दोनों पक्ष एशियाई और प्रशांत मामलों में समन्वय को बनाए रखेंगे।
मुलाकात के बाद दोनों देशों के प्रमुखों ने चीन-पेरू सरकारों के हस्ताक्षर-समारोह में भाग लिया, जिसके दौरान आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग समझौते और कृषि, वानिकी, शिक्षा, संस्कृति, गरीबी उन्मूलन, आपदा व राहत आदि क्षेत्रों में सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए।
(नीलम)