मुंबई के पास एक बहुमंजिली निर्माणधीन इमारत गिरने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
यह घटना 4 अप्रैल की शाम ठाणे इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बताया जाता है कि यह सात मंजिली इमारत अनधिकृत रूप से निर्मित की जा रही थी, पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
राहत कार्य की निगरानी कर रहे अधिकारी के मुताबिक इस निर्माणधीन भवन में कई लोग रह रहे थे। खराब निर्माण सामग्री और बहुत तेजी से निर्माण होना भवन के गिरने की मुख्य वजह बताई जा रही है।
(नीलम)