2013 बोआओ एशिया मंच 6 से 8 अप्रैल को चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में आयोजित होगा। राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग उद्घाटन समारोह में भाग लेकर भाषण देंगे।
अपनी प्रथम विदेश यात्रा से लौटने के पश्चात राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग पेइचिंग,सान्या और बोआओ,इन तीन शहरों में विदेशों से आए प्रमुखों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेताओं से भेंट करेंगे। जिससे इस वसंत में देश की कूटनीति एक बार फिर एक नए चरमोत्कर्ष पर पहुँचेगी।
5 मार्च की सुबह शी चिन फिंग ने देश के दौरे पर आए ब्रूनेइ के प्रधानमंत्री हाजी हस्सानाल बोल्किआह के लिये जन वृहद भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया। चीन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उन्होंने किसी विदेशी प्रमुख के स्वागत समारोह का आयोजन किया है। साथ ही यह संकेत है कि बोआओ एशिया मंच के दौरान उच्च स्तरीय कूटनीतिक कार्रवाई की औपचारिक शुरुआत हो गई है।
5 मार्च की दोपहर बाद शी चिन फिंग हाईनान प्रांत के सान्या शहर में देश की यात्रा पर आए म्यांमार के राष्ट्रपति यू थीन सेन से भी भेंट करेंगे।
इसके अलावा इस साल बोआओ एशिया मंच दो कारणों के चलते लोगों के ध्यानाकर्षण का केंद्र हैं। पहला, बोआओ एशिया मंच में राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग पहली बार लातिन अमेरिकी व अफ्रीकी देशों से आए प्रमुखों और नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिससे क्षेत्रिए सहयोग को और आगे बढ़ावा दिया जा सकेगा। दूसरा, शी चिन फिंग पहली बार देश-विदेश से आए 30 उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे। जिसमें चीन,एशिया और उभरते हुए देशों के विकास के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
(रमेश)